September 12, 2024
Password ko hindi mein kya kahate hain

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? | Password ko hindi mein kya kahate hain

Password ko hindi mein kya kahate hain: आज के समय में पासवर्ड का उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं, क्योंकि अपनी किसी भी जानकारी को गुप्त रखने के लिए पासवर्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हम पासवर्ड का इस्तेमाल तो अपने दैनिक जीवन में करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि Password ko hindi mein kya kahate hain ?

यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, क्यूंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?  साथ ही हम strong password बनाने की विधि और इससे संबंधित कुछ जानकारियों को भी विस्तार पूर्वक समझेंगे।


पासवर्ड क्या है ?

पासवर्ड कुछ विशेष प्रकार के अक्षरों, शब्दों और अंकों से मिलकर बना एक कोड होता है, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के पहचान को सत्यापित करने के लिए किया जाता है।

पासवर्ड को ऐसे व्यक्ति के लिए design किया गया है, जो अपनी जानकारियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं।

पासवर्ड किसी उपयोगकर्ता को उसके Device, Application या किसी भी वेबसाइट तक सुरक्षित रूप से पहुंच प्राप्त करने की अनुमति देता है।

पासवर्ड के अलग-अलग प्रकार भी होते हैं, जैसे – जब केवल संख्याओं को मिलाकर कोई पासवर्ड बनाया जाता है, तो उसे पिन (PIN) कहा जाता है। जब कोई पासवर्ड अक्षरों अंकों और कुछ विशेष शब्दों से मिलकर बनता है, तो उसे Passcode या Pass key कहा जाता है।

एक पासवर्ड लगभग 8 या उससे अधिक लंबाई का हो सकता है। किसी भी पासवर्ड में अंग्रेजी के कुछ अक्षर, कुछ अंक और कुछ विशेष अक्षर ( !, @, #, $ )शामिल होते हैं। जिनसे मिलकर एक पासवर्ड बनता है।


पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? – Password ko hindi mein kya kahate hain

पासवर्ड को हिंदी में सांकेतिक भाषा या गुप्त शब्द कहा जाता है। इसके अलावा पासवर्ड को हिंदी में कई और नामों से भी जाना जाता है। जैसे – पारण शब्द, गुप्त कोड, कूट शब्द इत्यादि।

पासवर्ड को यदि तोड़कर समझा जाए तो इसका अर्थ कुछ इस प्रकार निकलेगा।

Pass का अर्थ है, आगे बढ़ना और Word का अर्थ है, शब्द। इस प्रकार पासवर्ड को हिंदी में आगे बढ़ने वाला शब्द भी कहा जा सकता है, क्योंकि पासवर्ड के माध्यम से पहचान सत्यापित होने के बाद ही हमें किसी भी Device, App या Website में आगे बढ़ने की अनुमति मिलती है।


पासवर्ड का फुल फॉर्म क्या है ?

ऐसे तो पासवर्ड खुद में ही एक पूरा शब्द है। इसका मौलिक रूप से कोई भी फुल फॉर्म नहीं बनाया गया है। परंतु कुछ लोगों ने पासवर्ड के उपयोग एवं विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए इस का फुल फॉर्म बताया है।

Password का फुल फॉर्म Personal Access Security Service Without Regular Discloser है।

P – Personal

A – Access

S – Security

S – Service

Wo – Without

R – Regular

D – Discloser

इसका अर्थ है, नियमित पहचान प्रकट के बिना व्यक्तिगत पहुंच सुरक्षा सेवा। यानी कि अपनी पहचान किसी को भी बिना बताए एक व्यक्तिगत सुरक्षा सेवा के साथ अपने डिवाइस में पहुंच प्राप्त कर पाना।


स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाया जाता है ?

Strong Password को हिंदी में मजबूत पासवर्ड कहते हैं। यानी कि ऐसा पासवर्ड जो कुछ English letter ( a,b,c,d ), Numbers (1,2,3,4) और Special Letters (!, @, #, $) से मिलकर बना होता है।

एक स्ट्रांग पासवर्ड बना करके हम अपने Data और Information को ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं और साथ ही अपने डिवाइस को Hack होने से बचा सकते हैं।

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें इस प्रकार हैं।

  • किसी भी स्ट्रांग पासवर्ड की कम से कम लंबाई 8 अक्षरों तक रखनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 16 से 64 अक्षरों का होना चाहिए।
  • स्ट्रांग पासवर्ड बनाते समय जब अंग्रेजी अक्षर का उपयोग करते हैं तो उसमें अंग्रेजी के बड़े अक्षर और छोटे अक्षर दोनों को शामिल करना चाहिए।
  • स्ट्रांग पासवर्ड में नंबर का कम से कम उपयोग करें।
  • अपने स्ट्रांग पासवर्ड में कम से कम 2 विशेष अक्षर जरूर जोड़ें। जैसे – (@, !, %, $, ^)
  • अपने परिवार के सदस्यों के नामों का उपयोग पासवर्ड में करने से बचें। साथ ही किसी के भी जन्मदिन की तारीख का भी उपयोग अपने स्ट्रांग पासवर्ड में ना करें।
  • स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आप Password Management tools का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक अच्छा पासवर्ड का उदाहरण क्या है ?

हम यहां आपको कुछ strong password के उदाहरण बता रहे हैं। जिसको देखकर आप समझ सकते हैं कि एक अच्छा पासवर्ड कौन सा होता है ?

  • gha@#3456
  • I$@lM1TSd@N8T$ag
  • Myho$88y!
  • 87#erSH@tY
  • Ying$HO3

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के नाम

  • Dashlane Password Generator Tool
  • LastPass Password Generator Tool
  • Perfect Passwords
  • Browser-Integrated Password Generator
  • Secure Password Generator
  • Google Strong Password Generator

FAQ’S :

प्रश्न 1क्रिएट पासवर्ड मीनिंग इन हिंदी का मतलब क्या है ?

उत्तर - क्रिएट पासवर्ड का मतलब होता है एक नया पासवर्ड बनाना जो आपको याद रह सके।

प्रश्न 2एंटर पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?

उत्तर - एंटर पासवर्ड का हिंदी अर्थ है कि अपना पासवर्ड लिखें।

प्रश्न 3रिटाइप पासवर्ड का मतलब क्या है ?

उत्तर - रिटाइप पासवर्ड कोरी कंफर्म पासवर्ड भी कहते हैं। इसका मतलब होता है, कि आपने जो अभी पासवर्ड डाला था 
उसे दोबारा डालें।

प्रश्न 4पासवर्ड हिंट का क्या अर्थ है ?

उत्तर - जब भी हम किसी डिवाइस एप या वेबसाइट पर पासवर्ड बनाते हैं, तो वहां हमें पासवर्ड बनाने 
से संबंधित उदाहरण दिया जाता है जिसे ही पासवर्ड हिंट कहते हैं।

प्रश्न 5पासवर्ड का उपयोग क्या है ?

उत्तर - पासवर्ड का उपयोग किसी भी Data या Information को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। 
ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति हमारे उस Information या Data को ना देख पाए।

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया, कि password ko hindi mein kya kahate hain ?

उम्मीद है, कि इस लेख में बताए गए तरीकों के माध्यम से आप एक अच्छा और strong password बना पाने में सक्षम होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *