October 7, 2024
Ghar Par Kaam Dene Wali Company

घर पर काम देने वाली कंपनी 2022 | Ghar Par Kaam Dene Wali Company

Ghar Par Kaam Dene Wali Company :-  आज के इस लेख की मदद से हम 10 ऐसे कंपनियों का नाम जानने वाले हैं, जो कि आपको घर बैठे काम दे सकती हैं।

आजकल हर व्यक्ति कमाना चाहता है, क्योंकि जिस प्रकार से हवा आग पानी हमारे जीवन के लिए आवश्यक है।

ठीक उसी प्रकार से आजकल पैसा भी जीवन जीने के लिए जरूरी हो चुका है, अगर आपके पास पैसा है, तो आप अपने किसी भी आराम से पूरा कर सकते हैं और एक सुकून की जीवन जी सकते हैं, वहीं अगर आपके पास पैसा नहीं है, तो आप अपने किसी भी इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं।

अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को।


घर पर काम देने वाली कंपनी | Ghar Par Kaam Dene Wali Company

Top 10 Best work from Home Companies के नाम कुछ इस प्रकार है :-

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Swiggy
  4. Zomato
  5. Crypto Trading
  6. India Mart
  7. Groww Application
  8. YouTube
  9. Blogging
  10. Upwork
  11. Fiverr

ऊपर बताए गए सभी Platform ऐसी कंपनी है, जो आपको घर बैठे काम देती है। अब हम नीचे जानते हैं, कि इन सभी Platform पर आप घर बैठे किस प्रकार काम कर सकते हैं।

घर बैठकर पैसे कमाने वाले Apps

कितना कमा सकते है ?

Amazon 50,000 रूपये महिना
Flipkart 20,000 रूपये महिना
Swiggy 20,000 रूपये महिना
Zomato 30,000 रूपये महिना
Crypto Trading 2,00,000 रूपये महिना
India Mart 30,000 रूपये महिना
Groww Application 5,00,000 रूपये महिना
YouTube 80,000 रूपये महिना
Blogging 50,000 रूपये महिना
Upwork 1,00,000 रूपये महिना
Fiverr 90,000 रूपये महिना

1. Amazon

Amazon ऐप को कई प्रकार से घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है, जिसके अंतर्गत सबसे पहले तरीका Affiliate Marketing होता है। यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। आप अपने Mobile Phone से Affiliate Marketing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing के अंतर्गतआप अपनी अपनी एक लिंक बनाकर उस लिंक के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट कि यदि बिक्री करवा देते हैं, तो उसे प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत कमीशन आपको भी मिलता है। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

इसके अलावा Online Store बनाकर Amazon के प्रोडक्ट अपने Online Store पर बेच कर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Amazon स्वयं आपको Online Store बनाने की परमिशन देता है और आपकी मदद भी करता है।

जिसके द्वारा आप अपना खुद का Online Store को ओपन करके Amazon के प्रोडक्ट वहां बेच सकते हैं। इस प्रकार अनेकों तरीकों से आप Amazon के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

2. Flipkart

Amazon की तरह ही Flipkart भी आपको Affiliate Marketing का मौका देता है इसके अंतर्गत आप अपनी Affiliate Link बनाकर Affiliate के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

यदि आप अपनी Affiliate link के माध्यम से Flipkart के प्रोडक्ट बेच देते हैं या बेच पाते हैं तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको भी मिलता है।

इसी प्रकार अपने Online Store पर Flipkart के प्रोडक्ट बेच कर आप पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आप एक माह में तकरीबन ₹50000 से अधिक की राशि कमा सकते हैं। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

3. Swiggy

Swiggy अपनी कस्टमर सर्विस के अंतर्गत आपको हायर करके कस्टमर्स के डाउट क्लियर करने के लिए अपने कस्टमर सर्विस के तौर पर आपको Swiggy हायर करती है। जिसके पश्चात आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप खाना बनाने का काम करते हैं जो कि आप घर पर भी कर सकते हैं तो अपने आप को Swiggy पर लिस्ट करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

जिसके लिए आपको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है आपको उसके घर पर खाना बना कर तैयार रखना है और Swiggy boy आपसे खाना लेने आ जाएंगे। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

4. Zomato

Zomato आपको कई प्रकार से घर बैठे पैसे कमाने का अवसर देता है, जिसमें सबसे पहला अवसर Zomato कस्टमर केयर की लाइव कस्टमर केयर सर्विस उपलब्ध करवाकर Zomato से पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा कस्टमर पोर्टल की खाने को आप बनाकर भी भेज सकते हैं। यदि ऐसा आप कर सकते हैं तो Zomato के द्वारा आपस बिजी की तरह ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी सिस्टम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

5. Crypto Trading

Crypto Trading में बहुत सारी ऐसी क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग वाली Application और वेबसाइट आपके लिए अवेलेबल है, जिनके माध्यम से आप घर बैठे Crypto में Investment करके पैसे कमा सकते हैं यह आपको करोड़पति बनाने के लिए समर्थ है।

यदि आपको Crypto Currency में Investment करना आता है और आप Crypto Currency में Investment कर सकते हैं तो आप आज ही ढेरों रुपए कमा सकते हैं।  यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

6. India Mart

India Mart की Official Website एक ई-कॉमर्स ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर काफी सारी चीजें और प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। यदि आप भी अपने घर पर कुछ बेहतरीन बनाते हैं।

जो लोग खरीद सकते हैं, तो आप आज ही अपने प्रोडक्ट को इंडियामार्ट पर लिस्ट करवा सकते हैं, और आसानी से अपने प्रोडक्ट भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। डिलीवरी को स्वयं आप तक आएंगे और आप से प्रोडक्ट लेकर चले जाएंगे और आप तक पैसे ऑनलाइन माध्यम से पहुंच जाएंगे।

7. Groww Application

Groww Application या Groww Platform एक ऐसी कंपनी है जो Stock Market Investment के द्वारा आपको पैसे कमाने का अवसर देती है। इसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

आप दिन भर अपने Mobile पर बैठकर Stocks का Analysis  करके Stock Market में Invest करके या Trading करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं यह आपको करोड़पति भी बना सकता है।

8. YouTube

YouTube के माध्यम से आपको घर बैठे पैसे कमाने का अवसर मिलता है। YouTube की कंपनी Google के द्वारा Aquire की जा चुकी है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि Google आपको घर बैठे पैसा कमाने का अवसर देता है।

इसके लिए आपको YouTube का चैनल बनाना होगा और YouTube पर अपने Video upload करने होंगे। जैसे-जैसे लोग आपके YouTube Videos देखना शुरु करेंगे उसी प्रकार आप घर बैठे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। क्योंकि YouTube आपको डॉलर्स में कमाई प्रदान करता है। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

9. Blogging

YouTube की तरह ही Blogging भी एक Networking काम है, जिसके अंतर्गत जब आप अपना Blog लिखते हैं, और उसे हजारों लोग पढ़ते हैं। जितने ज्यादा न्यूज़ आपके ब्लॉग पर आते हैं उतने ही अधिक पैसे आपको मिलते हैं।

इसके लिए आपको निरंतर blogs लिखते रहना होता है। यदि आप ऐसा करने में समर्थ है तो आप तो आज ही Blogging शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि Blogging करने से आप हर महीने के ₹50,000 से ₹1,00,000 के मध्य कमा सकते हैं। कई लोग Blogging करके हर महीने के ₹10,00,000 भी कमा लेते हैं।

10. Upwork

Upwork Freelance Platform है जहां पर आप Freelancer कार्य करके यह लोगों का Freelance काम उठाकर उन्हें काम उपलब्ध करवा कर पैसे ले सकते हैं।

आपको पैसे ऑनलाइन माध्यम से Online Transaction के द्वारा मिलते हैं। आज के समय में सबसे भरोसेमंद पीला Platform है जहां पर फ्रॉड की गुंजाइश काफी कम है। यह बेस्ट घर पर काम देने वाली कंपनी है।

11. Fiverr

Upwork की तरह ही फ्रीलांस Platform Fiverr भी है। Fiverr के द्वारा आप आज ही अपने आप को इस Platform पर रजिस्टर करके अपनी खूबियाँ और इसके इसके बारे में जानकारी देकर काम उठाना शुरू कर सकते हैं।

लोगों से काम लेकर उन्हें काम उपलब्ध करा कर आप उनसे पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है आप केवल अपने घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर और एक Mobile Phone की आवश्यकता होगी।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Ghar Par Kaam Dene Wali Company, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” कौन कौन से ऐसे company है जो घर पर काम करने की सुविधा प्रदान करती है ” ।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *