What is wrong with you meaning in hindi :- दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस नए लेख में आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि What is wrong with you का मतलब क्या होता है। दोस्तों What is wrong with you का उल्लेख आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा।
मगर क्या आपको मालूम है कि What is wrong with you का अर्थ क्या होता है और What is wrong with you का उपयोग किस वाक्य में किया जाता है। अगर आपका जवाब ना है, और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Table of Contents
What is wrong with you meaning in hindi
What is wrong with you का meaning होता है ” तुम्हें क्या हो गया है (Tumhen kya ho gaya hai)। इसके अलावा भी What is wrong with you का अर्थ और बहुत सारे होते है। जैसे कि :-
- तुम्हारा क्या गलत हुआ है।
- तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ है।
- तुम्हारी क्या दिक्कत है।
- तुम्हारा क्या समस्या है।
What is wrong with you का मतलब क्या होता है?
What is wrong with you का मतलब “तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ है” होता है। यह एक प्रश्नवाचक वाक्य है, इस वाक्य में पाँच शब्द है जिन में से पहला what है और दूसरा is है और तीसरा wrong है और चौथा with है और पांचवा you है। इन पाँचो का अर्थ अलग-अलग होता है, मगर जब यह पाचो एक साथ एक वाक्य में शामिल होते हैं तो इनका अर्थ ” तुम्हारे साथ क्या गलत हुआ है ” निकलता है।
What is wrong with you का उपयोग कब और कैसे किया जाता है?
दोस्तों अगर आप ऊपर के वाक्य को पढ़े होंगे तो आपको मालूम होगा कि What is wrong with you एक प्रश्नवाचक वाक्य है तो, जाहिर सी बात है कि इसका उपयोग हमेशा प्रश्न पूछने के लिए किया जाएगा। और रहा बात की इसका उपयोग कब किया जाता है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें की
जब हम किसी दुखी व्यक्ति को देखते हैं या फिर कोई व्यक्ति परेशानी में होता है तब हम उससे अक्सर पूछ लेते हैं कि what is wrong with you।
तो दोस्तों what is wrong with you का अर्थ होता है कि आपके साथ क्या गलत हुआ है या आपका क्या समस्या है तो कुछ इसी प्रकार से इसका उपयोग किया जाता है।
What is wrong with you पर वाक्य
- Rohan’ What is wrong with you?
रोहन तुम्हारे साथ क्या गलत हुवा है?
- Priyanka What is wrong with you?
प्रियंका तुम्हारे साथ क्या गलत हुवा है?
- Rohit tell something what is wrong with you?
रोहित कुछ बताओ, तुम्हारे साथ क्या गलत हुवा है?
- Sony please tell what is wrong with you?
सोनी कृपया मुझे बताओ तुम्हारे साथ क्या गलत हुवा है?
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि what is wrong with you का मतलब क्या होता है और इसका उपयोग कब किया जाता है।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।
Also Read :-