March 25, 2024
Email Address Kya Hota Hai

Email Address क्या होता है ? | Email Address Kya Hota Hai

Email Address Kya Hota Hai :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर Email address क्या होता है।

आज के युग मे आप जब भी कोई  online काम करने जाते होंगे तो वहां पर आपके Email address की मांग की जाती होगी चाहे वह कोई भी फॉर्म भरना हो या फिर कहीं Login करना हो।

Email address के अलग-अलग जगहों पर मांग होने से आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर ईमेल एड्रेस है क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है और Online दुनिया मे इसका इतना मांग क्यों है ?

तो अगर आप इन सभी जानकारियों से वंचित हैं और जानना चाहते हैं। तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।


Email Address Kya Hota Hai ?

Email Address एक Electronic mail का Address होता है, जिसके द्वारा Email भेजा जा सकता है या जिस पर Email प्राप्त किया जा सकता है। यह एक String होता है जिसके बनने की एक विशेष की प्रक्रिया होती है।

यदि हम किसी को पत्र लिखते हैं तो हम हमारे घर का पता उसके नीचे लिखते हैं, और जिस को भेजना है उसके घर का पता दूसरी और लिखते हैं। उसी प्रकार Email Address भी कुछ इसी प्रकार काम करता है।

जिसमें भौतिक हस्तक्षेप नहीं होता है। केवल इंटरनेट के माध्यम से एक मेल को एक Address से दूसरे Address पर भेजा जाता है।

Email Address बनाने में या Email Address पर Email भेजने का कोई खर्चा होता है, ना ही हमें कहीं जाने की आवश्यकता होता है। हमें पत्र खोलने का या उसमें अदला-बदली की संभावना भी नहीं होती है।

यह मात्र कुछ क्षणों में ही सामने वाले व्यक्ति तक पहुंच जाता है। यदि आपको किसी ने Email भेजा है तो वह मात्र 5 सेकंड में आपके पास पहुंच जाएगा।

Email के बारे में जानकारी

ईमेल का अविष्कार किसने किया? Ray Tomlinson
ईमेल का अविष्कार कब हुआ? In 1970
फ्री में ईमेल ID बनाने वाले प्लेटफॉर्म्स Gmail, Hotmail, Outlook, Yahoo, iCloud Mail, Mozila Thunderbird
ईमेल का फुल फॉर्म Electronic Mail

Email Address के उदाहरण

Email Address का उदाहरण बड़ा ही आसान है। Email Address बनाने के लिए आपको एक Domain की आवश्यकता होती है। इसके अलावा Domain Name की आवश्यकता होती है।

ऐसे कई प्लेटफार्म है, जो आपको मुफ्त में Email ID या Email Address बनाने का मौका देते हैं।

जैसे कि Gmail, Hotmail, Outlook, Yahoo, iCloud Mail, Mozilla Thunderbird और ऐसे ही कई अन्य प्लेटफॉर्म है जो Email ID मुफ्त में आपको बनाकर दे सकते हैं।

Email ID कुछ इस प्रकार से नजर आती है:- Abc@abc।abc

Email Address बिल्कुल इसी प्रकार की होती है। हालांकि इसमें कई जगह पर बदलाव किया जा सकता है जैसे कि- Bookmail@gmail।com, starstreet453@outlook।com, 4545vvs4545@business।in

इन तीनों Email Address को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि Email ID का उदाहरण क्या होगा। इसके अंतर्गत आप Domain Name और अपनी Email ID का नाम पूरी तरह से बदल सकते हैं।

साथ ही साथ Email ID का नाम बनाने के लिए आप Alphabet, Number तथा Special Symbol तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


मेल में क्या लिखा जाता है ?

एक Email को बनाना काफी आसान है। इसे भेजना और ज्यादा आसान है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Email कंपोज करना होगा।
  • Email कंपोज करते ही आपके समक्ष एक बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको सबसे पहले सबसे ऊपर रिसिपिएंट का नाम लिखना है, जिसमें आप उस व्यक्ति का Email Address डालने की जिसे आप Email भेजना चाहते हैं।
  • इसके पश्चात उसके ठीक नीचे सब्जेक्ट डाला जाएगा, इसके पश्चात आप अपना Email लिखेंगे। अर्थात जिस प्रकार आप एक पत्र लिखते हैं बिल्कुल उसी प्रकार के यहां पर भी आप अपनी Email का पूरा कंटेंट लिखेंगे।
  • यदि आप चाहे तो नीचे Email Signature का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार Email लिखा जाता है। एक बार Email लिखने के पश्चात आप इसे किसी भी समय सेंड कर सकते हैं, या चाहे तो शेड्यूल भी कर सकते हैं।

Email Address कैसे पता करते हैं ?

Email Address पता करने के लिए आपके पास दो तरीके होते हैं। जिसने या तो आप Email भेजने वाले का Email पता करते हैं, या फिर आप अपनी Email ID पता करते हैं। यदि आप ई-मेल के प्लेटफार्म पर ही यह चेक करना चाहते हैं तो आप अपना Email खोल सकते हैं जो आपने सेंड किया है।

इसके पश्चात आपको सबसे ऊपर सब्जेक्ट दिखाई देगा उसके पश्चात आपको अपने रेसिपिएंट के नाम पर के नाम के नीचे एक एरो दिखाई देगा।

यदि आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह Email किसे भेजा गया है, कब भेजा गया है, भेजने वाले व्यक्ति की Email ID क्या है, प्राप्त करने वाले व्यक्ति का Email ID क्या है, इसके बारे में आपको सारी जानकारी दी जाएगी।


Email ID कैसे बनाएं ?

यदि आप Email ID बनाना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए दो तरीके मौजूद है। यदि आप फ्री Email ID बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मल्टीपल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें से जीमेल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म है।

इसके अलावा यदि आप पैसे देकर अपनी पसंदीदा Email ID बनाना चाहते हैं जिसका डोमेन और डोमेन नेम आपकी पसंद का हो, उसके लिए आप पैसे देकर Email ID बना सकते हैं इसके लिए प्लेटफार्म उपलब्ध है।

  • यदि आप जीमेल पर Email ID बनाना चाहते हैं सबसे पहले जीमेल पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपसे कई प्रकार की जानकारी ली जाएगी, वह सारी जानकारी आपको देनी है, जैसे कि मोबाइल नंबर, अन्य Email ID, आपका नाम, आपकी उम्र इत्यादि।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके वेरीफिकेशन के काम में आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल फोन वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए आपके मोबाइल फोन पर अर्थात मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • उस नंबर को आप को स्क्रीन पर एंट्री करना है, जिसके पश्चात आपको अपना Email नेम चुनने को मिलेगा।
  • इसके बाद आप आसानी से अपनी Email ID स्वयं से बना सकते हैं।
  • एक बार आपकी Email ID बन जाने के पश्चात आपको क्रिएट ID पर क्लिक करना है।
  • जिसके पश्चात आपकी Email ID बंद कर तैयार हो जाएगी।
  • अब आप चाहे तो अपनी Email ID के डेशबोर्ड पर जा सकते हैं।

इस प्रकार आप अपनी Email ID बना सकते हैं।


FAQ,S :

Q1. Email address meaning in Hindi

Ans. Email address का meaning Hindi में " ईमेल पता " होता है।

Q2. Email Address में @ का क्या Function है ?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Email ID में दो भाग होते हैं। जिस में से पहला होता है, Username 
और दूसरा होता है domain name। Domain name और Username को एक दूसरे से अलग रखने के लिए @ का 
इस्तेमाल किया जाता है।

Q3. दुनिया का पहला ईमेल कब भेजा गया ?

Ans. दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 1972 में पहला ईमेल भेजा गया था और पहला ईमेल 
भेजने वाले व्यक्ति का नाम " रे टॉमलिंसन " था।

Q4. मेरे फोन पर मेरा ईमेल कहां है ?

Ans. अगर आप अपने फोन में Email को ढूंढना चाहते हैं तो आप अपने फोन के Gmail App को ओपन कर सकते हैं 
वहां पर साफ-साफ आपका Email दिखाई देगा अगर इस तरह से भी आपका Email आपके फोन में नहीं दिखता है,
तो आप अपने Mobile के Setting को ओपन करके Account को खोल सकते हैं, वहां पर आपका Email Id 
अवश्य दिखेगा।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Email address  क्या होता है ( Email Address Kya Hota Hai ), के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Email ID कैसे बनाया जाता है ” ।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *