May 6, 2024
PDF Kaise Banate Hain

PDF कैसे बनाते है ? – PDF Kaise Banate Hain

PDF Kaise Banate Hain :- आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर PDF कैसे बनाया जाता है। अपने किसी भी चीज का PDF अवश्य देखा होगा और हो सकता है, कि आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा, कि आखिर हम PDF कैसे बना सकते हैं।

और आप PDF नहीं बना पाए होंगे अगर आप भी पीडीएफ बनाना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनका उपयोग करके आप पीडीएफ बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।


PDF क्या होती है ? – What is a PDF ?

PDF एक प्रकार से Document का एक format होता है। PDF की full form Portable Document Format होता है। इस Document के format के अंतर्गत लिखे गए कंटेंट को आसानी से edit नहीं कर सकते हैं।

इसे एडिट करने के लिए आपको किसी विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है। बिना उस विशेष साफ्टवेयर के किसी भी PDF को एडिट नहीं किया जा सकता है।

जिस प्रकार एक तस्वीर / Image के लिए .jpg, .jpeg, .png तथा ऐसे ही कई एक्सटेंशन होते हैं, उसी प्रकार Portable Document Format के लिए .PDF का एक्सटेंशन होता है। किसी भी PDF को पहचानने के लिए उसके एक्सटेंशन के स्थान पर .PDF देखा जा सकता है।


PDF Kaise Banate Hain ?

PDF को बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपको एक कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टेबलेट या लैपटॉप की आवश्यकता होगी इनमें से किसी का भी इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से एक PDF बना सकते हैं।

PDF का एक सबसे बड़ा फायदा यह हो जाता है कि यह स्क्रीन साइज कम करने पर बिगड़ता नहीं है। आमतौर पर Document फाइल, इमेज फाइल, तथा Document शीट फाइल स्क्रीन साइज कम करने पर बिगड़ जाती है। लेकिन PDF के साथ ऐसा नहीं होता।

इसमें फोंट साइज, इमेज की साइज, इमेज की जगह, टेक्स्ट की जगह, हर प्रकार की स्क्रीन साइज पर बिल्कुल एक जैसी रहती है। अब हम जानते हैं कि PDF कैसे बनाई जाती है। दोस्तों PDF बनाने के कई तरीके होते हैं, सबसे पहला तरीका :-

  • एक Document फाइल को PDF में कन्वर्ट करके आप PDF बना सकते हैं।
  • इसके अलावा अलग-अलग प्रकार की तस्वीरों को कनेक्ट करके आप कैमस्कैनर प्लेटफार्म के द्वारा डायरेक्ट PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • एडोब स्कैन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करते हुए और तस्वीरों को स्कैन करके उन तस्वीरों की PDF बना सकते हैं (एडोब स्कैन में आपको हाई क्वालिटी इमेज की PDF मिलती है)
  • इसके अलावा PDF बनाने का एक तरीका यह भी है, कि आप टेक्स्ट फाइल को ऑनलाइन माध्यम से कन्वर्ट करके PDF बना सकते हैं।।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ही किसी भी Document फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

किसी भी Document फाइल की तरह PDF का निर्माण नहीं किया जा सकता, या PDF को लिखा नहीं जा सकता। लेकिन PDF को बनाया जा सकता है। इसके कुछ तरीके हमने आपको ऊपर बताएं है।

अब आपको नीचे बताते हैं, कि उन सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हुए किस प्रकार आप बना सकते हैं।


PDF बनाने की प्रोसेस – PDF Kaise Banate Hain full process

ऊपर हमने आपको वह तरीके बताए थे, कि PDF Kaise Banate Hain. अब हम आपको नीचे प्रोसेस बताएंगे, कि PDF को किस प्रकार और किस क्रिया विधि से बनाया जा सकता है।

तो चलिए जानते हैं :-

1. Document फाइल को PDF में convert करके

यदि आपके पास कोई Document फाइल है तो आप इस Document फाइल को आसानी से pdf में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन PDF कन्वर्टर का इस्तेमाल करना होगा, और आज के समय कई सारी ऑनलाइन PDF Convertor Tool Available है।

एक प्रसिद्ध PDF Convertor Tool का नाम small pdf होता है। small pdf के ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए आप फ्री में PDF बना सकते हैं।

इसके लिए आप विभिन्न प्रकार की फाइल से जैसे, कि Document File, Txt File, Image File, PPT file, इन सभी को डायरेक्ट PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

2. Camscanner प्लेटफार्म के द्वारा डायरेक्ट PDF में कन्वर्ट करके

 Camscanner एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के पश्चात ऑफिस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आमतौर पर तस्वीरों को इकट्ठा करके उनकी एक PDF फाइल बना देती है। इसके लिए आप चाहे तो इमेज को स्कैन भी कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो डायरेक्ट तस्वीरों को इकट्ठा करके उनकी PDF बनाई जा सकती है।

3. Adobe Scan application को डाउनलोड करके

Adobe Scan PDF बनाने के लिए एक ऑफिशल प्लेटफार्म है। एक तरीके से कहा जाए तो यह प्लेटफार्म केवल PDF बनाने के लिए सी डेडीकेटेड किया गया है। इसका इस्तेमाल करके आप टेस्ट Document इमेज पीपीटी इन सभी को डायरेक्ट PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इसी के साथ किसी भी PDF की तस्वीर को डाउनलोड करने का काम भी किया सेव करने का काम भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से कर सकते हैं।

यह प्लेटफार्म 50MB के अंदर आ जाता है, और आपके मोबाइल पर बहुत कम लोड पड़ता है। यदि आप कोई ऐसा कार्य करते हैं जिसमें आपको PDF से संबंधित कार्य करना हो तो आप के मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन निश्चित रूप से होनी चाहिए।


Text file को ऑनलाइन माध्यम से convert करके PDF बना सकते हैं

यदि आपके पास में टेक्स्ट Document की कई फाइल अवेलेबल है और आप उनकी PDF बनाना चाहते हैं तो यह आप आसानी से कर सकते हैं।

इसके लिए आज के समय ऑनलाइन दुनिया में कई ऐसे फ्री प्लेटफार्म उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से PDF बना सकते हैं और इसके लिए आप को ₹1 भी किसी को देने की आवश्यकता नहीं है।

  1. Office का इस्तेमाल करते हुए

यदि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अवेलेबल है, और आप Document फाइल का अपडेटेड वर्जन इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मुफ्त में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत किसी भी Document फाइल को PDF में सेल करने का मौका मिलता है।

यदि आपका माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अपडेटेड नहीं है तो आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस PDF कन्वर्टर डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने लैपटॉपया कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं।

जिसके पश्चात आप आसानी से किसी भी फाइल को सेव करते समय यह चुनाव कर सकते हैं कि आपकी फाइल Document में से होनी चाहिए या PDF में सेव होनी चाहिए।

यह सभी PDF बनाने के तरीके हैं।


FAQ,S :

Q1. क्या मोबाइल से PDF बनाया जा सकता है ?

Ans. जी हां, दोस्तों आप अपने मोबाइल का उपयोग करके PDF बना सकते हैं और उस PDF का उपयोग भी कर सकते हैं।

Q2. PDF का FULL FORM क्या होता है ?

Ans. PDF का FULL FORM " Portable Document Format " होता है।

Q3. क्या document file को PDF में Convert किया जा सकता है ?

Ans. जी हां दोस्तों आप किसी भी document file को PDF में बदल सकते हैं और PDF बना सकते हैं।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से PDF Kaise Banate Hain, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Document file को PDF में कैसे बदला जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *