October 5, 2024
Atm Block Application in Hindi

ATM Card खो जाने पर Block Application कैसे लिखे ? – Atm Block Application in Hindi

Atm Block Application in Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम Atm Block Application के बारे में जानने वाले हैं।

आज के युग में लगभग सभी के पास एटीएम है और सभी लोग एटीएम का उपयोग बखूबी पैसे निकालने के तौर पर करते हैं मगर कई बार ऐसा होता है, कि हम अपने साथ ATM लेकर जाते हैं और जाने अनजाने में ATM हमसे कहीं खो जाता है या फिर कहीं रास्ते में एटीएम गिर जाता है।

तो अब ATM तो हमें नहीं मिल पाता मगर उस ATM के safety के लिए हमें उस ATM को बंद करवाना रहता है। तो उस ATM को बंद करवाने के लिए जो block application लिखा जाता है। वही हम इस लेख में आपको बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को।


ATM Card क्या है or Atm Block Application in Hindi ?

ATM Card स्टेट बैंक के द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड होता है, जिसका उपयोग आप आमतौर पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए या फिर बैंक खाते में से पैसे निकालने हेतु करते हैं। ATM के और भी कई उपयोग होते हैं।

इसका उपयोग आप शॉपिंग करने के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि शॉपिंग करने के लिए आमतौर पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आप शॉपिंग करने के लिए भी ATM Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शनल प्लेटफार्म पर लॉगइन करने के लिए और अपना बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आप ATM Card का इस्तेमाल करते हैं।

ATM Card अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्ड होता है। यह केवल और केवल उसी संबंधित बैंक से जारी किया जाता है, जिसका ATM Card होता है इसीलिए ATM Card अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है।


ATM Card का क्या उपयोग है ?

ATM Card बैंक खाते में उपस्थित हमारे पैसों का एक्सेस करने के लिए हमारे काम आता है। यह एक चीज किसी भी प्रकार से किया जा सकता है, या किसी भी कारण के लिए किया जा सकता है।

लेकिन मुख्य तौर पर यह केवल और केवल हमारे बैंक खाते में उपस्थित पैसों को एक्सेस करने के लिए तथा हमारे बैंक खातों को किसी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्लेटफार्म पर ऐड करने के लिए काम आता है।


ATM Card  खोने पर क्या करते हैं ?

यदि आपका ATM Card गलती से कहीं खो गया है तो आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने बैंक में इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए, और जहां तक हो सके अपना ATM Card Block करवा देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करते हैं मैं आपको नया ATM Card यीशु करके दे देगा और आपका पुराना ATM Card Block कर देगा।

ATM Card के बारे में जानकारी
ATM Card किसने बनाया ? John Shepherd-Barron
ATM मशीन किसने बनाई ? John Shepherd-Barron
ATM Card क्या काम आता है ? ATM मशीन में से पैसा निकलने के
ATM सबसे पहले कहा इस्तेमाल हुआ ? The Bank of London 1967

यदि आपको अपना ATM नंबर भी याद नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है आप  अपने बैंक खाता का नंबर  बैंक में बता सकते हैं और उस बैंक खाते से जो ATM Card जुड़ा हुआ होगा उसे बंद करने की प्रोसेस तुरंत जारी कर दी जाएगी।

आपका ATM Card Block कर दिया जाएगा, जिसके पश्चात आपको किसी भी प्रकार की आरती कष्ट विधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Atm Block Application in Hindi

आप अपना ATM Card Block करवाने के लिए Application भी लिख कर दे सकते हैं, और यह आवश्यक नहीं है कि आप केवल अंग्रेजी भाषा में ही लिखें।

आप आसानी से अपनी स्वयं की हिंदी भाषा में भी Application लिख कर के आवेदन पत्र लिख कर के अपने संबंधित बैंक को देखकर अपना ATM Card Block करवा सकते हैं। हमने आपको नीचे बताया है कि वह Application किस प्रकार लिखी जाएगी :-


1. Atm Block Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम,

पता ,

विषय:- ATM Card Block करवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान जी आप से मेरा निवेदन है कि मेरा नाम अमिताभ बच्चन है और मैं  आपकी बैंक शाखा में एक खाता धारक हूं। मेरे बैंक अकाउंट की खाता संख्या 113455789452 है और मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरा बैंक अकाउंट का ATM Card बाजार में, या पता नहीं कहीं पर  खो गया है।

इसलिए मैं यह चाहता हूं कि कृपया करके आप मेरा ATM Card Block कर दें, ताकि मुझे किसी भी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन है कि आप शीघ्र अति शीघ्र मेरा ATM Card Block कर दें अन्यथा इसका कोई गलत उपयोग कर लेगा।

धन्यवाद

नाम – अमिताभ बच्चन

खाता संख्या – 113455789452

मोबाइल नंबर – 1234567890

हस्ताक्षर – अमिताभ बच्चन


2. ATM Card काम ना करने पर Block Application लिखें

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

पता

विषय:- ATM Card Block करवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान जी आप से मेरा निवेदन है कि मेरा नाम अमिताभ बच्चन है और मैं  आपकी बैंक शाखा में एक खाता धारक हूं। मेरे बैंक अकाउंट की खाता संख्या 113455789452 है और मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरा बैंक अकाउंट का ATM   शायद किसी कारणवश काम नहीं कर रहा है।

मैंने इसका उपयोग कम से कम 10 बार से भी अधिक करके देखा है। ATM Card का उपयोग पिछले 2 वर्षों से कर रहा हूं। लेकिन  ऐसा मेरे साथ कभी भी नहीं हुआ। पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ ऐसा हो रहा है, और इसलिए मैं चाहता हूं कि इसके संबंध में आपको सबसे पहले सूचना मिले।

इसलिए मैं यह चाहता हूं कि कृपया करके आप मेरा ATM Card Block कर दें, ताकि मुझे किसी भी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन है कि आप शीघ्र अति शीघ्र मेरा ATM Card Block कर दें अन्यथा इसका कोई गलत उपयोग कर लेगा।

धन्यवाद

नाम – अमिताभ बच्चन

खाता संख्या – 113455789452

मोबाइल नंबर – 1234567890

हस्ताक्षर – अमिताभ बच्चन


3. ATM Card चोरी हो जाने पर Block Application लिखे

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

पता

विषय:- ATM Card Block करवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान जी आप से मेरा निवेदन है कि मेरा नाम अमिताभ बच्चन है और मैं  आपकी बैंक शाखा में एक खाता धारक हूं। मेरे बैंक अकाउंट की खाता संख्या 113455789452 है और मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरा बैंक अकाउंट का ATM शायद कहीं चोरी हो गया है। मैंने इसके संबंध में F।I।R। भी लिखवाई है, और मैं चाहता हूं कि इसकी सूचना आपको जल्द से जल्द मिल सके।

इसलिए मैं यह चाहता हूं कि कृपया करके आप मेरा ATM Card Block कर दें, ताकि मुझे किसी भी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन है कि आप शीघ्र अति शीघ्र मेरा ATM Card Block कर दें अन्यथा इसका कोई गलत उपयोग कर लेगा।

धन्यवाद

नाम – अमिताभ बच्चन

खाता संख्या – 113455789452

मोबाइल नंबर – 1234567890

हस्ताक्षर – अमिताभ बच्चन


FAQ,S :

Q1. ATM Card खो जाने के बाद क्या करे ?

Ans. ATM Card खो जाने के बाद सबसे पहले ATM Card को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन डाल दें। 
नहीं तो आपके एटीएम कार्ड का कोई गलत फायदा उठा सकता है। फिर बैंक से New ATM Card के लिए Apply कर दे।

Q2. ATM Card full form

Ans. ATM Card का full form "Automatic tailor machine" होता है।

Q3. ATM Card का PIN भूल जाने के बाद क्या करे ?

Ans. ATM Card का PIN भूल जाने के बाद उसे forget करे और अपने ATM का New बना ले।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Atm Block Application in Hindi, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Atm Block Application कैसे लिखे “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *