April 24, 2024
Photo Chupane Wala Apps

15 सबसे अच्छे फोटो छुपाने वाले Apps – Photo Chupane Wala Apps

Photo Chupane Wala Apps :- आज के इस लेख के मदद से हम कुछ ऐसे Apps के बारे में जानने वाले हैं, जिनके मदद से आप अपने private photos को काफी आसानी से छुपा सकते हैं।

आजकल हर व्यक्ति के फोन में कोई ना कोई उसका private photos अवश्य रहता है, अगर आपके भी फोन में कुछ private photos है और आप उन्हें Safe रखना चाहते हैं, किसी और को दिखाना नहीं चाहते हैं। तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Apps के बारे में बताएंगे, जिनके मदद से आप अपने सभी private photos को Safe रख सकते हैं और आपके इजाजत बगैर आपका Photo कोई नहीं देख सकता है, तो चलिए शुरू करते हैं।


Photo Chupane Wala Apps कौन से हैं ? – Photo Chupane Wala Apps

हमने फोटो छुपाने वाले सभी ऐप्स को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है और उनके बारे में जानकारी भी दी है, कि आखिर उनका किस तरह से इस्तेमाल करना है, तो आप उन सभी ऐप्स को ध्यान से पढ़ें और उनके उपयोग करने के तरीका को समझें।

  1. Hide It Pro
  2. app lock
  3. Private photo vault
  4. Keepsafe
  5. Calculator safe
  6. Clock vault
  7. Dialer vault
  8. Torch vault
  9. Sgallery hide
  10. Vaulty hide

यह सभी आज के समय सबसे बेस्ट Photo हाइडिंग Application है।

Photo Hiding Application for Mobile Rating by People
Hide It Pro 4 Star Rating
app lock 4.5 Star Rating
Private photo vault 3 Star Rating
Keepsafe 4 Star Rating
Calculator safe 4 Star Rating
Clock vault 3 Star Rating
Dialer vault 3.5 Star Rating
Torch vault 4 Star Rating
Sgallery hide 2 Star Rating
Vaulty hide 2.5 Star Rating

Photo Chupane Wala Apps

1. Hide It Pro

यह Application Photo Hide करने के लिए सबसे बेहतरीन Application है। क्योंकि इस Application के द्वारा आप आसानी से कितने भी साइज की Photo और कितने भी सारी Photo Hide कर सकते हैं। यहां पर आपने केवल Photo बल्कि Video और Audio भी Hide कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर आप Application भी Hide कर सकते हैं। यह Application में स्वयं इस्तेमाल करता हूं, इसके कारण मैं आपको यह सजेस्ट करूंगा कि आपको यदि किसी भी प्रकार की Photo Video या Audio Hide करनी है।

तो आपको इस Application का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह Application आपके सभी प्रकार की तस्वीरों को सुरक्षित रखने में कारगर है।

यह Application मात्र 11 MB का है और इस Application को आज के समय 50 लाख से अधिक लोगों ने Download कर लिया है। यह Application आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

2. App Lock

Application Lock या फिर एप Lock Photo Video या Audio Hide करने के लिए सबसे बेहतरीन Platform है। इसके लिए आपको यह Application Download करना है।

कई Mobile System Application के अंतर्गत यह पहले से ही Download किया हुआ आता है। उस प्रकार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप चाहें तो इसे अपने Play Store से Download करके आसानी से अपने Mobile Phone में कॉल कर सकते हैं, जिसके पश्चात आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

आप अपने Photo को सुरक्षित करने के लिए यहां पर पिन कोड या पैटर्न बना कर आसानी से Unlock कर सकते हैं। यह Application आज के समय 80 लाख से ज्यादा लोगों ने Download किया है।

3. Private Photo Vault

यह Application Photo Hide करने के लिए ही बना हुआ है। यहां पर आप केवल Photo को Hide कर सकते हैं। इसकी एक खास बात यह है कि यदि आप एक बार यहां पर Photo Hide कर देते हैं।

तो यह Application स्वयं अपने आप को भी Hide कर लेता है, जिसके पश्चात आपको पता भी नहीं चलता कि आपकी Mobile Phone में यह Application Download की गई है या नहीं।

इसके लिए आपको यह Application केवल और केवल अपने फाइल मैनेजर में जाकर open करनी होती है, जिसके पश्चात आप इस Application का एक सर्च कर सकते हैं।

यदि आप चाहें तो यह Application पिन प्रोटेक्टेड कर सकते हैं, अन्यथा आप ऐसे भी अपनी Photo Hide करके रख सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने कोई Photo Hide करने वाला सॉफ्टवेयर भी Download किया है, जब तक कि वह आपका Mobile Phone सही ढंग से ना खंगाल ले।

4. Keepsafe

Keepsafe Mobile Application आज के समय सबसे प्रसिद्ध Photo Hide करने वाला और Video Hide करने वाला Application है। इसके माध्यम से आज के समय आप आसानी से अपने Photo को Hide कर सकते हैं।

इस Application की खास बात यह है कि यह Application एक Hider की तरह नहीं बल्कि Volume कम या ज्यादा करने वाले Application के तौर पर नजर आता है, जो वास्तव में आपकेMobile का वॉल्यूम कम या ज्यादा करने में समर्थ भी होता है।

यहां पर आपको Question Mark (?) नजर आता है और उस “?” पर लगातार प्रेस करते रहने पर या लोंग प्रेस करने पर आपसे password पूछा जाता है और वह password एंट्री करने पर आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आसानी से अपने Platform तस्वीरें तथा Video Hide कर सकते हैं।

5. Calculator Safe

यह Application भी Photo hide करने के लिए ही बनाया गया है। यहां पर मूल रूप से Photo Hide कर सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो यहां पर Video, Audio तथा Application भी Hide कर सकते हैं।

यह Application Hider download करने के पश्चात यह आपको केलकुलेटर का ग्राफिक इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है।

उस ग्राफिक इंटरफेस पर उपस्थित नंबर 3 को लोंग प्रेस करने पर आपको password पूछा जाता है, वह password डालने पर आप इस Hide करने वाले Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Clock Vault

घड़ी वाले वॉलेट का इस्तेमाल करके या इस Application का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने तस्वीरों को Hide कर सकते हैं। यह तस्वीरों को Hide करने के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। आज के समय इस Platform को तकरीबन 20 लाख से अधिक लोगों ने Download किया है।

यह Application Download करने के पश्चात स्वयं को एक घड़ी वाले Application के तौर पर बना देता है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल 4:00 बजे का अलार्म सेट करना होता है। और इसके पश्चात सेट वाले बटन पर ओके जब आते ही आपसे password पूछा जाता है।

कई मामलों में यह समय बदला जा सकता है और इसे आप चाहे तो स्वयं भी बदल सकते हैं। password एंट्री करते हैं यह Photo Hider की तरह काम करने लगता है।

7. Dialer Vault

यह Application आपके लिए एक डायल पैड Application की तरह काम करती है। लेकिन यहां पर आपको जीरो नंबर लोंग प्रेस करने पर password पूछ लिया जाता है, और password इंटर करने पर यह Application एक Photo hider की तरह काम करती है।

आज के समय तकरीबन 50,00,000 से अधिक लोग इस Application का इस्तेमाल Photo Hide करने के लिए करते हैं। लेकिन इस Application पर एक कमी है कि यहां पर आपको इंटरनेट और रहने के पश्चात एडवर्टाइजमेंट शुरू हो जाते हैं, जो यह बताते हैं कि यह Application कोई डायल पर नहीं बल्कि एक Photo Hiding Software है।

8. Torch Vault

यह Application एक टॉर्च की तरह नजर आती है, जो आपके Mobile Phone के फ्लैशलाइट को चालू करने का काम करती है। एक बार यह Application आपकी Mobile Phone में इंस्टॉल हो जाती है तो आपको इस Application पर दौड़ती चालू करने वाले बटन पर लोंग प्रेस करना होता है।

जिसके पश्चात आपको password पूछा जाता है कि Photo Hider में एंटर करने के लिए आपका password क्या है। जिसके पश्चात आप इस Application का इस्तेमाल Photo Hider की तरह कर सकते हैं।

9. Sgallery Hide

यह Application Download करने के पश्चात ही आपके Mobile Phone में दिखना बंद हो जाती है। क्योंकि यह Application आपके गैलरी में ऑटोमेटिक ली अटैच हो जाती है।

यदि आपको इसे कभी हटाना हो तो आपको अपने Mobile Phone की सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजमेंट में जाकर इस Application को हटाना पड़ता है। यह Application आप होमस्क्रीन से नहीं हटा सकते। इस Application के माध्यम से आपकी एक्जिस्ट इन गैलरी एक Hider की तरह काम करने लगती है।

10. Vaulty Hide

यह प्लेटफॉर्म आज के समय सबसे कम पॉपुलर है। क्योंकि यह एक बटुए के फॉर्मेट में नजर आता है, जिसे देख कर कोई भी अटपटा कह सकता है और यह समझ सकता है, कि यह Application आपके Mobile Phone में क्या कर रहा है। क्योंकि इस Application के द्वारा यह Application आपको नकली पैसे रखने का एंटरटेनमेंट प्रदान करता है।

जब आप यहां पर पैसे डालते हैं तो पैसे डालते हैं आपसे password पूछा जाता है या फिर आपसे पैटर्न मांगा जाता है, और password डालते हैं आप इस Application का इस्तेमाल की तरह करना शुरू कर सकते हैं।

इन सभी Application का इस्तेमाल करके आप अपने Photoस Hide कर सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपकी तस्वीरें कहीं भी गायब नहीं होंगी और उनका एक्सिस्ट आप आसानी से कर पाएंगे।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Photo Chupane Wala Apps, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” मोबाइल में फ़ोटो कैसे छिपाया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *