December 2, 2024
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe

WhatsApp delete Message कैसे देखे और पढ़े ?

WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि आखिर WhatsApp पर Delete किया हुआ मैसेज कैसे देखा जाता है।

आप सभी ने WhatsApp का नाम तो अवश्य सुना होगा और WhatsApp का आप उपयोग भी करते होंगे और कई बार ऐसा होता होगा कि आप कोई message को delete कर देते होंगे और वह important message होता होगा।

तब आपके मन में यह ख्याल आता होगा कि आखिर WhatsApp पर delete किया हुआ message कैसे देखा जा सकता है। अगर आप भी WhatsApp पर delete किया हुआ massage देखना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।


WhatsApp delete message क्या होता है ?

WhatsApp Delete Message कैसे देखे जाने से पहले हम व्हाट्सएप डिलीट मैसेज के बारे में जान लेते हैं। व्हाट्सएप डिलीट मैसेज वह होता है जब कोई सामने वाला अपना भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर देता है।

कई बार जब हम किसी व्यक्ति से WhatsApp द्वारा चैट करते हैं तो वह व्यक्ति अपने मैसेज डिलीट कर देता है और व्हाट्सएप द्वारा हमें This message was delete लिख कर भेजता है।

यही WhatsApp Delete Message कहलाता है। इसके आलवा यदि हम अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट करते है तो You deleted this Message लिख कर आता है।


व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे देखे ? – WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe

WhatsApp Delete Message देखने के दो तरीके हैं, जिसकी जानकारी हम आपको इसलिए मैं विस्तार पूर्वक देने वाले हैं।

  1. WhatsApp delete message seen By application
  2. WhatsApp delete message seen By without application

चलिए इन दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से समझते हैं

1. App के माध्यम से WhatsApp delete message kaise Dekhe ?

ऐसे कई ऐप हैं, जिनके माध्यम से WhatsApp डिलीटेड मैसेज देखा जा सकता है।

व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज रिकवरी app के नाम निम्न प्रकार है :-

  • Notification History
  • Notisave
  • What’s Removed

यह तीनों ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप हैं। चलिए हम आपको इन ऐप में से एक ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Notification History App डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद जब आप ऐप को ओपन करेंगे तो आपको नीचे दिए गए फोटो के अनुसार एक Pop-up दिखेगा।
  • इस Pop-up में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसके आगे एक बॉक्स बना होगा आपको उन दोनों बॉक्स पर ही टिक मार्क लगा देना है और OK पर क्लिक करना है।
  • ओके पर क्लिक करते ही यह आपके डिलीटेड मैसेज को पढ़ने के लिए Enable कर देगा और आप आसानी से WhatsApp डिलीटेड मैसेज रिकवरी कर पाएंगे।
  • अभी अभी कोई भी व्यक्ति अपने किसी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर देता है तो आप इस ऐप को ओपन करके वह मैसेज पढ़ सकते हैं।

नोट आप ऐप डाउनलोड करने से पहले या ध्यान दे की यह सभी ऐप के लेवल होते हैं इसलिए जरूरी होने पर ही ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करें और डिलीटेड मैसेज को देखें।

WhatsApp की नियम एवं सेवा शर्तों के अनुसार यदि आप व्हाट्सएप के किसी अनऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर देते हैं तो WhatsApp आपके अकाउंट को Ban कर देता है।

2. बिना एप्लीकेशन के WhatsApp delete message kaise Dekhe ?

अभी अभी आप इसी तरह के एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप इस विधि का भी उपयोग कर सकते हैं। नीचे दिए गए इस Steps को फॉलो करके आप बिना एप्लीकेशन के भी Delete messages वापस ला सकते हैं।

  • दूसरे तरीका अपने के लिए सबसे पहले आप अपने WhatsApp को Uninstall करें।
  • Uninstall करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप को दोबारा Install करें।
  • जब आप इंस्टॉल करके अपने WhatsApp पर अपने मोबाइल नंबर से Login करते हैं, तो आपको एक Chat Backup का ऑप्शन आएगा।
  • यहां पर आपसे पूछा जाता है की आप इसे Restore करना चाहते हैं या Skip करना चाहते हैं तो आप Restore बटन पर Tap करें।
  • ध्यान रखे की रिस्टोर करने के लिए आपके पास अच्छा Internet होना चाहिए क्योंकि सारे मैसेज को रिस्टोर करना काफी मुश्किल होता है।
  • जैसे ही आप मैसेज को रिस्टोर करके अपने WhatsApp पर Login हो जाते हैं तो आपको सभी डिलीटेड व्हाट्सएप मैसेज दिखने लग जाएंगे।
  • इस तरह आप WhatsApp पर डिलीट फोटो या मैसेज की रिकवरी आसानी से कर सकते हैं।

दोस्तों यही दोनों तरीका के मदद से आप WhatsApp पर delete किया हुआ message देख सकते है।


FAQ,S: 

Q1. क्या WhatsApp पर delete मैसेज को देखा जा सकता हैं ?

Ans. जी हां दोस्तों आप WhatsApp पर delete किया हुआ मैसेज बड़े ही आसानी से देख सकते है। 
हमने ऊपर के टॉपिक में इसका तरीका बता रखा है।

Q2. क्या Facebook messenger पर delete मैसेज को देखा जा सकता हैं ?

Ans. जी हां दोस्तों आप Facebook messenger पर delete किया हुआ मैसेज बड़े ही आसानी से देख सकते है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से WhatsApp पर delete किया हुआ message कैसे देखा जाता, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” WhatsApp पर Backup कैसे लिया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *