April 25, 2024
Facebook ka password kaise change kare

Facebook का का पासवर्ड कैसे चेंज करें ? | Facebook ka password kaise change kare

Facebook ka password kaise change kare :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है।

आज के युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फेसबुक नहीं चलाता होगा। मेरे हिसाब से लगभग सभी लोग फेसबुक चलाते हैं मगर कई बार ऐसा होता है कि हम फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं और जब दूसरे device में Login करते हैं, तब हमे बहुत परेशानी होती है।

और हम Login नहीं कर पाते हैं इस परिस्थिति में हमें बस एक ही रास्ता सोचता है वह है पासवर्ड चेंज करने का मगर कई सारे लोगों को फेसबुक का पासवर्ड चेंज नहीं करना आता है।

अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें क्योंकि इस लेख में हम आपको इन्हीं सभी के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को।


फेसबुक का पासवर्ड कैसे change करें ? ( Facebook ka password kaise change kare )

आपको यह जानकर हैरानी होंगे कि Facebook के user पूरी दुनिया भर में लगभग 2.934 बिलियन है और 2022 के आंकड़ों के अनुसार यह सभी active users है।

Facebook एक लोकप्रिय social media platform मे से एक हैं, परंतु बहुत बार facebook से संबंधित परेशानियां भी लोगों को face करनी पड़ती है।

जैसे फोन reset करने पर या खो जाने पर फेसबुक के आईडी और पासवर्ड याद ना होने पर उन्हें फेसबुक आईडी में login करने में परेशानी होती है, इसीलिए अब हम आगे के लेख में जाने वाले हैं कि फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें।

आप कैसे browser पर facebook वेबसाइट या फिर facebook मोबाइल app से एक नया पासवर्ड बनाना बहुत ही easy है। केवल कुछ मिनट में आप अपने पासवर्ड को बदल कर अपने अकाउंट को safe कर सकते हैं और hacking से बचा सकते हैं।

यह कुछ आसान steps है, जिनकी मदद से आप Facebook App  के जरिए अपने password को change कर सकते हैं:-

Step 1 : Facebook account login करें

यदि आपके मोबाइल में पहले से ही Facebook app  मौजूद है तो वहां पर आप अपनी id और password डालकर login करें।

Step 2 : Menu option क्लिक करें।

Login करने के बाद आपको होम पेज पर ऊपर की ओर दाहिनी तरफ तीन लाइन बनी हुई दिखाई देगी। यह menu बटन है इस पर क्लिक करें।

Step 3 :  setting पर क्लिक करें

Facebook का menu button open होने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको सेटिंग के option पर क्लिक करना है।

Step 4 : Account setting पर tap करें

Setting में आपको account setting के option पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे options नजर आएंगे, जिसमें से आपको security and login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5 : Change password पर click करें

अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमें आपको change password के विकल्प पर click करना है।

Step 6 : नया password create करें

अब पासवर्ड बदलने के लिए आपके सामने एक नया page open हो जाएगा। इसमें पासवर्ड बदलने के लिए तीन options show होंगे, जो निम्न है:-

  • Current password – वर्तमान में जो आपका password है आपको उसे टाइप करना है।
  • New password – आप बदलकर जो पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे type करें। पासवर्ड ऐसा चुने जो आपको याद भी रहे।
  • Re type new password – आपने जो नया पासवर्ड रखा है उसे re type करें।

Step 7 : Save changes पर click करें

ऊपर बताए गए steps को पूरा करने के बाद आपके सामने save changes  का बटन show होगा। आपने उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा अब जब भी आपको अपना अकाउंट login करना होगा, तो आप अपने नए पासवर्ड के द्वारा ही login कर पाएंगे।


Browser के जरिये password  change करें ?

यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए browser के माध्यम से Facebook का password बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान steps को follow करके आप password को change कर सकते हैं:-

  1. com पर visit करें।
  2. Username और password के द्वारा login करें।
  3. Facebook page open हो जाएगा। उस पेज पर दाहिनी तरफ down arrow दिखाई देगा। इस arrow पर click करें।
  4. Arrow पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प शो होंगे, जिसमें से आपको setting and privacy विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. Setting and privacy मे आपको और options दिखाई देंगे जिसमें से आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. सेटिंग पर क्लिक करने से आपको security and login का एक option मिलेगा जिस पर आपको tap करना है।
  7. Scroll करके change password के ऑप्शन को ढूंढे और click करें। वहां पर edit के option पर क्लिक कर दे।
  8. Edit पर click करने के बाद current password enter करें।
  9. अब जो नया पासवर्ड आप रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  10. New password enter करने के बाद इसे एक बार फिर से दर्ज करके save changes पर क्लिक कर दे। अब आप अपने फेसबुक आईडी पर अपने नए पासवर्ड के द्वारा ही login कर पाएंगे अर्थात आपका पासवर्ड बदल चुका है।

बिना नंबर और email id के Facebook पासवर्ड कैसे बदले ?

दोस्तों अगर आपके पास आपके  Facebook account से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर नहीं है और ईमेल आईडी भी नहीं है और अगर आप अपने Facebook account का password change करना चाहते हैं तो नीचे में दिए गए steps को ध्यान से पढ़ें और उसे follow करें।

  • किसी भी browser से फेसबुक के login पेज पर जाएं।
  • जिस भी Facebook अकाउंट का पासवर्ड आप reset करना चाहते हैं उसका ईमेल या नंबर enter कर ले और पासवर्ड को blank छोड़कर या गलत password दर्ज करके login पर क्लिक करें।
  • Incorrect password notification के साथ न्यू page open होगा।
  • अब forget password के option पर click करें।
  • अब next page पर show हो रहे no longer assess पर click करें।
  • Next page पर ई can not access to my email account पर click करें।
  • इसके बाद आप से नई email address डालने के लिए बोला जाएगा। यहां पर आपने कोई अन्य नया ईमेल एड्रेस enter करना है। यह ईमेल आईडी किसी अन्य फेसबुक अकाउंट पर लिंक नहीं होना चाहिए। इस ईमेल address पर आपके  अकाउंट को recover करने के लिए massage भेजा जाएगा।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना गवर्नमेंट आईडी के अनुसार सही नाम डालना है। Facebook पर आप अपना कुछ भी नाम रख सकते हैं।
  • अब आपको अपना govt id का फोटो upload करना है और अपलोड करने के बाद send पर क्लिक करना है।
  • Send करने पर आप वापस Facebook के login page पर पहुंचेंगे और आपको वहां पर thanks for contacting Facebook नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • अगले 24 घण्टो मे आपको डाले गए email पर recover Facebook account का mail मिलेगा। उस मेल के जरिए आपको पासवर्ड reset करने के लिए लिंक दिया होगा। उस लिंक पर क्लिक करके आप नया पासवर्ड set कर सकते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट को प्रयोग कर सकते है।

FAQ,S: 

Q1. मेरा Password क्या है मैं भूल गया ?

Ans. दोस्तों अगर आप अपना Password भूल चुके हैं, तो सबसे पहले आपको अपने Facebook के sitting में 
जाना है। अगर आप Login नहीं कर पा रहे हैं तो अपने फेसबुक के Password को reset कर दें और फिर नया 
पासवर्ड बनाकर फिर Login हो जाएं।

Q2. Password कितने अंक का होता है ?

Ans. Password का कोई limitation नहीं होता है, आप अपने हिसाब से फेसबुक पर कितने भी अंकों का 
password डाल सकते हैं बस शर्त यह रहता है कि आपको 4 या 5 अंकों से कम का password नहीं डालना है।

Q3. एक अच्छा password कौन सा होता है ?

Ans. दोस्तों आप अपने मन मुताबिक कोई भी पासवर्ड रख सकते हैं अगर आप एक अच्छा पासवर्ड रखना चाहते हैं, 
ताकि कोई उसे आसानी से ना जान पाए। तो उसमें Word और number के साथ-साथ कुछ special letter 
भी Add कर दे ताकि लोग आपके पासवर्ड का पता ना लगा पाए।

Q4. सबसे मजबूत पासवर्ड कौन सा है ?

Ans. सबसे मजबूत पासवर्ड कुछ इस प्रकार से हो सकता है " BajAxwq%3^@%27Ai " ।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Facebook ka password kaise change kare, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Facebook का password कैसे  Forget किया जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !     ।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *