December 1, 2024
Application For Close Bank Account In Hindi

Application For Close Bank Account In Hindi

Application For Close Bank Account In Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि bank account close करवाने के लिए application कैसे लिखा जाता है।

कई बार कुछ विशेष कारणों से हमें हमारा Bank Account बंद करना पड़ सकता है, लेकिन आमतौर पर ऐसे कई लोगों को यह पता भी नहीं होता है, कि Bank Account कैसे बंद होता है, क्योंकि हमें केवल Bank Account Open करना सिखाया जाता है, बंद कैसे करना है इसके बारे में कोई भी नहीं बताता।


Bank Account बंद करवाने के लिए Application – Application For Close Bank Account In Hindi 

यदि आप अपना Bank Account बंद करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने ब्रांच मैनेजर को एक पत्र/एप्लीकेशन भेजना होता है। तो हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है, कि Bank Account बंद करने के लिए क्लोजिंग कैसे लिखी जाती है।

यह Application कई प्रकार से लिखी जा सकती है, और इस Application को लिखने के कई तरीके हो सकते हैं।

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कई अलग-अलग तरीकों से लिखी गई है और Bank Account closing Application के बारे में आज आप जानकारी प्राप्त करेंगे।

जिससे आप यह सही ढंग से समझ पाएंगे कि किस प्रकार बिना गलती के आप आसानी से एक Application for closing bank account in Hindi लिख पाएंगे।

हांलाकि हिंदी में ही यह लेटर लिखना आवश्यक नहीं है, यदि आप चाहे तो अपनी मातृभाषा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि कोई भी भारतीय Bank हर प्रकार से आपकी भाषा को स्वीकार करता है।

बैंक अकाउंट बंद करवाने के सन्दर्भ में जानकारी
बैंक अकाउंट बंद कैसे करना होता है? इसके लिए बैंक ब्रांच प्रबंधक महोधय को पत्र लिखना होता है।
क्या बंद बैंक अकाउंट फिर से ओपन हो सकता  है? एक बार अकाउंट पूरी तरह से बंद होने के पश्चात् फिर से ओपन नहीं हो सकता है।
अकाउंट ब्लॉक क्यों होता है? बैंक बैलेंस मेन्टेन न करने की परिस्थिति में, क़ानूनी गतिविधियों के वजह से या सुरक्षा कारणों के सन्दर्भ में खाताधारक के निवेदन पर
बैंक अकाउंट अनब्लॉक कब किया जाता है? जब ब्लाक करने की कोई परिस्थिति न रहे

Bank Account Closing Application लिखने का तरीका

Bank Account Close करने के लिए जो Application लिखी जाती है या जो लेटर लिखा जाता है उसका क्रमवार कुछ इस प्रकार होता है :-

सेवा में,

श्रीमान Bank प्रबंधक महोदय,

(Bank का नाम), (Bank की शाखा का नाम),

(Bank का पता),

विषय: बचत खाता बंद करवाने हेतु,

महोदय,

आप से मेरा यह निवेदन है, कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आपकी Bank शाखा (Bank शाखा का नाम लिखें) में एक खाताधारक हूं, मेरे खाते का Account नंबर (अपने खाते का Account नंबर लिखें) यह है। कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं अपने Bank खाते का इस्तेमाल अब और अधिक नहीं करना चाहता हूं।

कृपया आप से मेरा यह निवेदन है कि आप इस बचत खाते को बंद करने की कृपा करें और इस खाते में बची हुई शेष राशि आप मुझे नकद या फिर इस Bank खाते में (अपने दूसरे Bank खाते का नाम लिखे) में डाल देंवें।

यदि आप ऐसा करेंगे तो आपकी मुझ पर बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद

नाम: (अपना नाम लिखें)

पता: (अपना पता लिखे)

मोबाइल नंबर: (अपना मोबाइल नंबर लिखें)

खाता संख्या: (खाता संख्या लिखें)

हस्ताक्षर: (अपने हस्ताक्षर करें)


Application For Close Bank Account In Hindi

उदाहरण 1 :- 

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

पंजाब नेशनल Bank,

पंजाब नेशनल Bankरानी सती Bank शाखा,

32 रोड, जयपुर, राजस्थान,

विषय: बचत खाता बंद करवाने हेतु पत्र

महोदय,

मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा नाम विशाल कुमार सक्सेना है, और मैं आपकी Bank शाखा पंजाब नेशनल Bank रानी सती शाखा के अंतर्गत एक खाताधारक हूं। मेरा Bank Account नंबर PBID00123344 है।

महोदय, मैं कुछ निजी कारणों के वजह से पंजाब नेशनल Bank के मेरे Bank खाते का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं, और मुझे यह आशंका है कि मैं भविष्य में भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा।

इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप मेरे इस Bank खाते को बंद कर देवें व बची हुई धनराशि आप मुझे नकद या फिर इस Bank खाता नंबर CIOD00778852 मैं ट्रांसफर कर दे।

आपके द्वारा किया गया यह कार्य मुझे काफी मदद प्रदान करेगा, और मैं सदैव आपका उपकार मानूंगा।

नाम: विशाल कुमार सक्सेना

खाता संख्या: PBID00123344

मोबाइल नंबर: 3424145156

पता: कल्याण मार्ग 42 हाईवे रोड जयपुर राजस्थान

हस्ताक्षर: विशाल कुमार सक्सेना


Application For Close Bank Account In Hindi

उदाहरण 2 :-

अगर आपको ऊपर वाला application नहीं लिखने आता है तो हमने आपके लिए नीचे में एक और application लिखा है जिसे आप हुबहू उतारके अपना नाम पता दर्ज करके उसे बैंक में जमा कर सकते हैं यह भी application अकाउंट बंद कराने के लिए ही है।

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

पंजाब नेशनल Bank,

पंजाब नेशनल Bank, रानी सती Bank शाखा,

32 रोड, जयपुर, राजस्थान,

विषय: चालू खाता बंद करवाने हेतु पत्र

महोदय,

मेरा आपसे यह नम्र निवेदन है कि मेरा नाम विशाल कुमार सक्सेना है, और मैं आपकी Bank शाखा पंजाब नेशनल Bank रानी सती शाखा के अंतर्गत एक चालू खाते का खाता धारक हूं, और मेरे चालू खाते का Account नंबर PBID00123344 है।

महोदय पिछले कुछ समय से जिस प्रकार की सेवाएं आपके Bank की शाखा के द्वारा मुझे प्रदान की गई है, मैं उससे असंतुष्ट हूं, क्योंकि इससे मुझे काफी तकलीफ हुई है, और मेरे समय के साथ-साथ मेरे परिश्रम की भी हानि हुई है।

इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि कृपया करके मेरे Bank खाते PBID00123344 को कृपया बंद करने की कृपा करें, क्योंकि भविष्य में मैं इसे इस्तेमाल करने में इच्छुक नहीं हूं।

धन्यवाद

नाम: विशाल कुमार सक्सेना

खाता संख्या: PBID00123344

मोबाइल नंबर: 3424145156

पता: कल्याण मार्ग 42 हाईवे रोड जयपुर राजस्थान

हस्ताक्षर: विशाल कुमार सक्सेना

उदाहरण 3 :-

अगर आपको ऊपर वाला application नहीं लिखने आता है तो हमने आपके लिए नीचे में एक और application लिखा है जिसे आप हुबहू उतारके अपना नाम पता दर्ज करके उसे बैंक में जमा कर सकते हैं यह भी application अकाउंट बंद कराने के लिए ही है।

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

पंजाब नेशनल Bank

पंजाब नेशनल Bankरानी सती Bank शाखा

32 रोड, जयपुर, राजस्थान

विषय: चालू खाता बंद करवाने हेतु पत्र

महोदय,

महोदय मेरा नाम विशाल कुमार सक्सेना है और मैं आपकी Bank शाखा पंजाब नेशनल Bank रानी सती शाखा के अंतर्गत एक चालू खाते का खाताधारक हूं। मेरा खाते का नंबर PBID00123344 है, और पिछले 8 वर्षों से लगातार आपके Bank खाते का इस्तेमाल कर रहा हूँ।

लेकिन, कुछ समय पहले मुझे यह पता चला कि आपके Bank के द्वारा मुझे सही सुविधाएं और सही ब्याज नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही जो Bank सुविधाएं आमतौर पर मुझे मिलनी चाहिए मैं उसका लाभ भी नहीं उठा पा रहा हूं, जिसके कारण वर्तमान समय में मैं आपके इस Bank खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं।

कृपया करके आप मेरे इस Bank खाते को बंद करने की कृपा करें। इस पूरी प्रक्रिया के लिए जो भी दस्तावेज इसके लिए अनिवार्य होंगे उनको मैंने इस पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।

मैं आशा करता हूं कि आपको वेरिफिकेशन के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन कृपया करके आप मेरे को बंद करने की कृपा करें।

धन्यवाद

नाम विशाल कुमार सक्सेना

खाता संख्या PBID00123344

मोबाइल नंबर 3424145156

पता कल्याण मार्ग 42 हाईवे रोड जयपुर राजस्थान

हस्ताक्षर विशाल कुमार सक्सेना


सबसे आसान Application Bank Account close कराने के लिए

अगर आपको ऊपर वाला application नहीं लिखने आता है तो हमने आपके लिए नीचे में एक और application लिखा है जिसे आप हुबहू उतारके अपना नाम पता दर्ज करके उसे बैंक में जमा कर सकते हैं यह भी application अकाउंट बंद कराने के लिए ही है।

सेवा में

श्रीमान प्रबंधक महोदय

पंजाब नेशनल Bank

पंजाब नेशनल Bankरानी सती Bank शाखा

32 रोड, जयपुर, राजस्थान

विषय: बचत खाता बंद करवाने हेतु पत्र

महोदय,

महोदय, आप से मेरा निवेदन है कि मैं आपके Bank पंजाब नेशनल Bank की शाखा रानी सती शाखा जयपुर के अंतर्गत एक बचत खाते का खाता धारक हूं, और मेरा नाम विशाल कुमार सक्सेना है।

मेरा Bank खाते का नंबर PBID00123344 है और पिछले कुछ समय से निजी कारणों की वजह से में अपने Bank ब्रांच को स्विच करने का प्रयास कर रहा हूं।

इसलिए वर्तमान समय में यह Bank खाता इस्तेमाल करना मेरे लिए संभव नहीं है, तो कृपया करके आप मेरे इस Bank खाते को बंद करने की कृपा करें। Bank खाते को बंद करने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज होंगे, उनको मैंने यहां पर संलग्न कर दिया है।

इस पत्र के पीछे आप उन सभी दस्तावेजों की प्रतियों को सही ढंग से देख पाएंगे। कृपया करके आप मेरे इस Bank खाते को बंद करने की कृपा करें।

धन्यवाद!

नाम: विशाल कुमार सक्सेना

खाता संख्या: PBID00123344

मोबाइल नंबर: 3424145156

पता: कल्याण मार्ग 42 हाईवे रोड जयपुर राजस्थान

हस्ताक्षर: विशाल कुमार सक्सेना


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Application For Close Bank Account In Hindi के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Bank Account बंद करवाने के लिए Application कैसे लिखा जाता है “।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *