October 7, 2024
Airtel Ka Number Kaise Nikale

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale – Airtel SIM का नम्बर कैसे निकाले ?

Airtel Ka Number Kaise Nikale :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि आखिर एयरटेल का नम्बर कैसे निकाला जाता है।

दोस्तों आप सभी लोगों के पास फोन तो अवश्य होगा और उस फोन का बखूबी आप इस्तेमाल भी करते होंगे और उस फोन में किसी ना किसी कंपनी का सिम जरूर होगा।

तभी वह फोन काम करता होगा हालांकि आजकल मार्केट में बहुत ज्यादा Airtel Ka का सिम बिक रहा है क्योंकि अब उसमें 5G का भी फीचर आ चुका है।

हम अपने सिम का नंबर भूल जाते हैं और हमें जब जरूरत पड़ती है तब हम बहुत दुविधा में पड़ जाते हैं इस सिचुएशन में हमें मालूम ही नहीं चलता है, कि आखिर किस प्रकार से अपने सिम का नंबर निकाला जाए तो अगर आप भी अपने सिम का नंबर भूल गए हैं और निकालना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी SIM का नंबर निकाल सकते हैं।


Airtel Company के बारे में जानकारी

Airtel से वैसे तो हर smartphone यूजर वाक़िफ़ है, परंतु फिर भी कुछ लोग हो सकते है, जिन्हें airtel के बारे में जानकारी न हो। उन्हें बता दे कि एयरटेल का पूरा नाम भारती एयरटेल है और यह एक भारतीय telecom कंपनी है। एयरटेल broadband services और fixed line services  प्रदान करती है।

यह भारत के साथ-साथ अफ्रीका में भी अपनी सेवा देती है। यह अपनी दूरसंचार सेवाएं Airtel के नाम से provide करती है। एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल है। यह 7 जुलाई 1995 से भारत में अपनी सेवाएं दे रही है।

इसका head quarter नई दिल्ली में है। Airtel India, Airtel Payment bank, Airtel digital TV इत्यादि इसकी subsidiaries है।


Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale – Airtel SIM का नम्बर कैसे निकाले ?

दुनिया भर में लगभग 491 millions एयरटेल सिम के users है, जिसमें से लगभग 326 मिलियन users भारत के हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि नया सिम लेने पर हमें अपने मोबाइल का नंबर याद नहीं रहता, तो इस समस्या के समाधान के लिए हम इस लेख में बताने वाले हैं कि एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ?

एयरटेल का नंबर निकालने के निम्न तरीके हैं :-

  1. USSD code के जरिये airtel ka no निकाले
  2. Customer care से Airtel no निकाले
  3. Airtel app से airtel का no निकाले
  4. WhatsApp से airtel का no निकाले
  5. किसी अन्य no से airtel no निकाले

1. USSD code के जरिये airtel ka no निकाले

आज के समय में भी लोग backup के लिए दो फोन इस्तेमाल करते है, जिसमें अधिकतर एक स्मार्टफोन और एक mobile keypad वाला रहता है। Keypad फोन में 2G सिम का ही इस्तेमाल किया जाता है और एयरटेल 2G, 3G और 4G तीनों प्रकार के सेवाएं provide करता है।

यदि keypad वाले मोबाइल में एयरटेल sim का नंबर पता करना हो तो USSD code के जरिये एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं।

USSD code से airtel sim का no बिल्कुल free मे पता किया जा सकता है। Airtel के USSD code मे शुरू म * होता है और बीच मे digits होते है तथा आखिर में # होता है। यह कोड बहुत छोटा होने के साथ साथ याद रखने मे भी आसान होते हैं।

Airtel का USSD code *282# होता है। यह code आपको अपने फोन के dailed मे जाकर dial करना है और call लगाने के बाद कुछ seconds wait करना है और अब आपको फोन की screen मे आपका mobile no दिख जाएगा।

यहाँ पर हम आपको कुछ अन्य USSD code के बारे मे भी बताने वाले है, जो अधिकतर use मे आते है :-

Airtel no check *282#
Airtel balance check *123#
Airtel offer check *121#
Data balance *121*2#
Airtel talk time *141#
Airtel hello tune *678#
Check packs *121*1#
Airtel call details *121*7#
Airtel puk *121*51#
Airtel validity check *121#

2. Customer care से Airtel no निकाले

हर कोई telecom कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर provide करता है। इस टोल फ्री नंबर पर call करके ग्राहक कोई भी सुझाव, जानकारी या फिर किसी भी प्रकार की complaint दर्ज कर सकते हैं।

इसके लिए केवल आपको telecom कंपनी के customer care से बात करने के लिए उस कंपनी का टोल फ्री नंबर पता होना चाहिए।

Airtel का customer care toll free no 121 और 198 है। आप airtel के customer care toll free no  पर कॉल करके अपने एयरटेल नंबर का बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं और साथ ही अन्य सुविधाओं का भी benefit उठा सकते हैं।

3. Airtel app से airtel का no निकाले

Airtel app से airtel का no पता करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना अनिवार्य है। यदि आपके phone मे internet  चल रहा है तो निम्न steps को follow करें:-

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से Airtel app download करें।
  • अब App को open करके इस पर account बनाए।
  • Account बनाते समय आपको अपना mobile no automatic show हो जाएगा।
  • Account बनने के बाद आप अपनी profile मे जा कर भी अपने mobile no को check कर सकते हैं।

4. WhatsApp से airtel का no निकाले

यदि आप फोन में व्हाट्सएप चलाते हैं तो भी आप निम्न steps की मदद से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें।
  • अब व्हाट्सएप पर right side मे बने तीन dots पर click करके whatsapp की सेटिंग में जाएं।
  • Setting मे जाकर आप अपनी profile पिक्चर पर क्लिक करें।
  • आपकी प्रोफाइल में आपके bio के साथ-साथ आपका एयरटेल का नंबर भी होता है। यहां से आप अपना नंबर पता कर सकते हैं।

5. किसी अन्य no से airtel no निकाले

यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको एक दूसरा मोबाइल चाहिए होगा। आपको केवल अपने एयरटेल नंबर से दूसरे मोबाइल में मौजूद नंबर को डायल करके उस पर फोन लगाना है। दूसरे फोन में कॉल आने पर आपका एयरटेल नंबर शो हो जाएगा। आप इस नंबर को note कर के रख सकते हैं।

यदि आपके फोन में balance नहीं है तो एयरटेल कंपनी आपको instant recharge का भी option देती है। जिसमें आप कुछ ही सेकंड में ₹10 या उससे ज्यादा का लोन लेकर दूसरे किसी भी नंबर पर कॉल लगा सकते हैं।


FAQ,S:

Q1. Vodafone ka number Kaise Nikale

Ans. Vodafone का number निकालने के लिए आप निम्नलिखित code को dial कर सकते है। 
( *777*0#    *555#   *131*0#  *111*2# *555*0#)

Q2. Jio ka number Kaise Nikale

Ans. Vodafone का number निकालने के लिए आप *1# या फिर *580# डायल कर सकते है।

Q3. Idea ka number Kaise Nikale

Ans. 198 पर Call करके Idea के Customer Care  के मदद से अपना Idea number निकाल सकते है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale जाता है, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *