April 20, 2024
Facebook Kaise Kholte Hain

Facebook कैसे खोलते है ? – Facebook Kaise Kholte Hain

Facebook Kaise Kholte Hain :-  आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर Facebook account कैसे खोला जाता है।

आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो फेसबुक को चलाते हैं मगर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो फेसबुक के बारे में अभी फिलहाल में जाने हैं।

अभी उनको फेसबुक पर अपना अकाउंट भी नहीं बनाने आता है तो अगर आप भी फेसबुक का नाम अभी-अभी सुने हैं और फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं।

तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको बिल्कुल शुरुआत से बताएंगे कि आखिर फेसबुक कैसे डाउनलोड किया जाता है और उस पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है और कैसे चलाया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


फेसबुक क्या है ? ( Facebook Kya Hai )

फेसबुक एक अमेरिकन online Social Media और Networking पर आधारित कंपनी है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय व मुफ्त Social Platform है। फेसबुक का यूज लगभग हर उम्र के लोग करते हैं,


फेसबुक आईडी कैसे क्रिएट करते हैं ? ( Facebook I’d Kaise Create Karte Hai OR Facebook Kaise Kholte Hain ? )

निम्न बिंदुओं से हम जानेगे की Facebook  I’d कैसे Create की जाती है।

  • Facebook I’d बनाने के लिए सबसे पहले Play Store में जाएं ,और fb Application को install करें।
  • उसके बाद fb Application को ओपन करें।
  • अब Create new account पर क्लिक करें और फिर next पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जो पेज ओपन होगा, उसमें

First Name – इसमें अपना नाम लिखें,

Surname – इसमें अपना surname लिखें,

  • उसके बाद अपना date of birth select करें और फिर next पर click करें।
  • What Is Your Gender – यहां अपना Gender Select करे, और next पर click करें।
  • Enter Your Mobile Number – यहां आप अपना मोबाइल नंबर या फिर Email I’d डाल सकते हैं।
  • Choose a Password – यहां एक पासवर्ड बनाएं जिसमें 6 अंक या अक्षर चुने यह ऐसा होना चाहिए, जिसका कोई अंदाजा ना लगा सके।
  • उसके बाद sign-up पर click करे,
  • उसके बाद जो पेज open होगा उसमें लिखा होगा save your password, अगर आप पासवर्ड save करना चाहते हैं, तो save कर ले नहीं तो not now पर click करें।
  • उसके बाद जो interface खुलकर आएगा उसमें आपका मोबाइल नंबर और आपका password आ जाएगा।
  • इस बात को ध्यान रखें कि आप जब भी अपना फेसबुक खोलेंगे, तो आपको यही Mobile Number या Email I’d और यही password डालना होगा। उसके बाद ok पर click करें,
  • उसके बाद आपके सामने जो interface खुलकर आएगा, उसमें लिखा होगा enter the code from your mobile number or Email
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर या Email I’d में जो कोड आए उसे fill कर दें। और confirm पर click करें।
  • फिर आपके पास आपकी profile picture लगाने का option आएगा आप चाहें तो अपनी profile picture लगा सकते हैं या फिर आप बाद में भी लगा सकते हैं।
  • अब आपका फेसबुक account बन चुका है। अब आपको add friend दिखाएंगे, आप चाहे तो फ्रेंड ऐड कर सकते हो, नहीं तो आप बाद में भी कर सकते हैं।

Facebook kaise Kholte hain

  1. सबसे पहले आप अपने browser में फेसबुक को खोलें, या अगर आपके पास फेसबुक application है तो आप उसमें भी open कर सकते है,
  2. उसके बाद जो interface आपके सामने आएगा, उसमें Phone Number और Email Address भरे,

Phone Number or Email Address – इसमें अपना मोबाइल नंबर या Email Address लिखें, जो आपने I’d बनाते समय डाला था।

Password – इस box में अपना password डालें, जो आपने फेसबुक बनाते समय रखा था। फिर लॉगिन करें,

  1. उसके बाद फिर फोन में एक login code आएगा उस login code को type करें, login कोड डालने के बाद continue पर click करें , और इस प्रकार आपका फेसबुक खुल जाएगा।

बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोलें ? ( Bina password ke Facebook Kaise khole ? )

अगर आप अपना password भूल गए है,तो आप बिना password के भी अपनी Facebook I’d खोल सकते है। तो चलिए सीखते हैं,  कैसे?

  • सबसे पहले Google मेंcom search करे,
  • जो पेज open होगा उसमें मोबाइल नंबर या Email Address डाले , जो आपने fb बनाते समय डाला था,
  • उसके बाद login के नीचे forgotten password का option होगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर अपना mobile number enter करके search पर click कर दें,
  • इस नंबर से आपने जितनी भी I’d बनाई होगी वह show हो जाएगी,आप जिस I’d को login करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • Next पेज में login के नीचे Try Another way पर क्लिक करें,
  • फिर नंबर choose करे जो आपने फेसबुक में डाला हुआ था। और confirm पर click करे।
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को fill कर दें। उसके बाद continue पर क्लिक कर दें।
  • अब जो interface खुलकर आपके सामने आएगा उसमें आपको नया password डालने को कहा जाएगा, आप अपनी मर्जी के अनुसार नया password डालके और continue पर क्लिक करें।
  • आपका Facebook open हो जाएगा, अब आप आराम से फेसबुक चला सकते हैं।

फेसबुक के फायदे ( Facebook ke Fayda )

आजकल लगभग हर व्यक्ति Facebook चलाता है और इसके बहुत से फायदे भी हैं। जो  हम निम्न points से जानेगे,

  • Facebook के जरिए हम अपने Family, Friends और Colleague के कांटेक्ट में रह सकते हैं।
  • Facebook से हम fb में मौजूद अपने Friends को Video call , Mgs , और call बिल्कुल free में कर सकते हैं।
  • इसमें हम अपनी photos और videos भी upload कर सकते है।
  • हम विभिन्न प्रकार की न्यूज़ सुन सकते हैं और अन्य मनोरंजन के साधन भी इसमें उपलब्ध होते हैं।
  • फेसबुक में कई प्रकार के groups बने हुए होते हैं, जिनको हम join करके कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते हो।
  • Facebook से हम नए-नए लोगों से भी बातचीत कर सकते है।
  • Facebook पर हम खुद का page बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • अगर कोई अपना business promote करना चाहता है तो उसके लिए भी यह एक अच्छा platform है।

FAQ,S :

Q1. Facebook kaise download Karen

Ans. Google Play Store में जाकर के फेसबुक सर्च करें और वहां से आप मोबाइल में Facebook download 
कर सकते हैं और Laptop या computer में Facebook download करने के लिए आप Facebook के official 
website पर जाकर के  Facebook का APK download कर सकते हैं।

Q2. Facebook पर photo कैंसे like करे ?

Ans. Facebook पर photo like करने के लिए सब से पहले आप अपने device में Facebook को ओपन करें 
और Facebook के Home पर अगर कोई Photo show कर रहा है तो उसको लाइक करने के लिए नीचे में एक like 
button होगा उसी के ऊपर Tap करें। इस प्रकार से आप किसी भी फोटो को Like कर सकते हैं इसी तरह से फेसबुक 
में फोटो को लाइक किया जाता है।

Q3. Facebook पर किसी को friend कैसे बनाये ?

Ans. Facebook पर friend बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने डिवाइस में फेसबुक ओपन करें और जिसको 
आप अपना फ्रेंड बनाना चाहते हैं उसको नाम Search करें और उसके प्रोफाइल के आगे friend request लिखा होगा 
उस पर क्लिक कर दें, अब आपका friend request उस बंदे के पास चला गया होगा और जब वह बंदा आपके 
friend request को except कर लेगा तो अब आप उसका फ्रेंड बन सकते हैं।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Facebook Kaise Kholte Hain के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *